
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में मंगलवार 31 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर रहेगा. 29 अगस्त को रविवार को साप्ताहिक छुट्टी है जबकि 30 अगस्त को सोमवार का दिन है. उस दिन कृष्ण जन्माष्टमी का दिन है, जिसकी छुट्टी नहीं होती है. इस तरह रविवार को छुट्टी रह सकती है और फिर सोमवार को ड्यूटी किया जायेगा और फिर 31 अगस्त को क्लोजर होगा. इसके बाद 1 सितंबर को सामान्य तौर पर सारे कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया गया है. इससे पहले 23 अगस्त को कंपनी ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया था. 22 अगस्त को रविवार की छुट्टी थी. उससे पहले 14 अगस्त और 16 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर लिया था जबकि 15 अगस्त को छुट्टी ही थी. अगस्त माह में इससे पहले 9 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर कंपनी ने लिया था. इससे पहले 8 अगस्त को साप्ताहिक छुट्टी थी. 31 जुलाई को भी ब्लॉक क्लोजर था और 1 अगस्त को साप्ताहिक छुट्टी थी. जमशेदपुर के टाटा मोटर्स प्लांट हेड विशाल बादशाह ने इसको लेकर सर्कुलर जारी किया है, जिसके तहत इसके तहत यह बताया गया है कि ब्लॉक क्लोजर के दौरान कर्मचारियों का पर्सनल लीव (पीएल) या कैजुअल लीव (सीएल) का 50 फीसदी की कटौती होगी. ब्लॉक क्लोजर के दौरान 50 फीसदी वेतन कटेगा, जबकि 50 फीसदी वेतन ही मिलेगा. इस ब्लॉक क्लोजर के दौरान जिस कर्मचारी या अधिकारी को ड्यूटी बुलायी जायेगी, उनको अलग से इसकी सूचना दी जायेगी. अगर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान बुलाया जाता है और वह ड्यूटी नहीं आता है तो ऐसे लोगों को पूरा दिन का वेतन नहीं मिलेगा और वह दिन छुट्टी में चला जायेगा. दूसरी ओर, वर्कऑर्डर में कमी आने के कारण करीब तीन हजार से ज्याद अस्थायी कर्मचारी को ड्यूटी से हटाया जा चुका है. बाइ सिक्स को काम नहीं मिल पा रहा है. लगातार ब्लॉक क्लोजर लिया जा रहा है.