
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में सोमवार को बोनस समझौता हो गया. टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में इस बार रिकॉर्ड बोनस होने जा रहा है. सोमवार को टाटा मोटर्स मैनेजमेंट और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच हुए समझौता में तय हुआ की बोनस की राशि 11.5 फ़ीसदी मिलेगी. इसके तहत न्यूनतम 43000 जबकि अधिकतम 57000 बोनस मिलेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार सबसे ज्यादा अस्थाई मजदूर का स्थाईकरण होगा. 355 अस्थाई मजदूर का स्थाईकरण ( परमानेंट ) को भी मंजूरी दी गई है. बोनस की राशि इस माह के वेतन के साथ ही चला जाएगा. इस बार का यह बोनस काफी सम्मानजनक बताया जा रहा है. बोनस मिलते ही कर्मचारियों के चेहरे खिल गए हैं. बोनस समझौता करके बाहर निकले टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महासचिव आरके सिंह का भव्य स्वागत किया गया. खुली जीप में कंपनी से सारे लोग बाहर निकले जिनका फूल माला उसे लोगों ने स्वागत किया. सभी कर्मचारी यूनियन के जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे.
