कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-motors-bonus-टाटा मोटर्स में बोनस के साथ स्थायीकरण भी होगा, मैनेजमेंट को वार्ता...
spot_img

tata-motors-bonus-टाटा मोटर्स में बोनस के साथ स्थायीकरण भी होगा, मैनेजमेंट को वार्ता के लिए यूनियन ने भेजा पत्र, वेज रिवीजन का भी खुल सकता है रास्ता

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में बोनस के साथ इस बार स्थायीकरण की परिपाटी को बरकरार रखा जायेगा. टाटा मोटर्स की अधीकृत यूनियन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह ने बेहतर बोनस समझौता करने के लिए प्रबंधन को पत्र लिखा है और वार्ता को तत्काल शुरू करने की मांग की है. वैसे वेज रिवीजन पर भी सबकी नजरें टिकी हुई है. आपको बता दें कि 31 मार्च 2022 से वेज रिवीजन जमशेदपुर में लंबित होने जा रहा है. यह पत्र 27 अगस्त को मैनजेमेंट भेजा गया है, जिसमें बोनस का समझौता कने की घोषणा की गयी है. टाटा मोटर्स में भी बोनस के साथ स्थायीकरण की परिपाटी रही है. कई बार कंपनी की ओर से ब्लॉक क्लोजर लिया जा चुका है. इससे कारोबार की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. टाटा मोटर्स में घाटा हो रहा है, ऐसे में स्थायीकरण के साथ बोनस की राशि बढ़ाना बड़ी चुनौती है. वर्ष 2019-2020 के कारोबार के लिहाज से 2020 में टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को 10 फीसदी बोनस हुआ जबकि अधिकतम 46001 और औसतन 32900 रुपये मिले थे. समझौता के तहत 2009 और 2010 बैच के 221 अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने पर भी सहमति बन गयी थी. करीब 300 लोगों को सुपरन्यूएशन स्कीम का लाभ दिया गया था. कंपनी के अस्थायी कर्मचारियों को कार्य दिवस के मुताबिक, 8.33 फीसदी बोनस दिया गया था. पिछले साल 5600 स्थायी कर्मचारी थे जबकि 3700 अस्थायी कर्मचारी थे.
टाटा मोटर्स में पांच साल का बोनस एक नजर में :
वित्तीय वर्ष——-फीसदी——-न्यूनतम और अधिकतम राशि————स्थायीकरण

2014-2015——–10———14135 और 30221 रुपये——————–321
2015-2016——–12———16200 और 33150 रुपये—————–250
2016-2017——–10——–17893 और 36018 रुपये——————-301
2017-2018——-12.2—–23231 और 46321 रुपये——————305
2018-2019——-12.9——-19000 और 49000 रुपये——————306

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading