tata-motors-bonus-टाटा मोटर्स में शुरू हुई बोनस वार्ता शुरू, बोनस भुगतान के साथ स्थायीकरण पर दबाव-tsrds-tcs-bonus-टीएसआरडीएस व टीसीएस में हुआ बोनस समझौता

राशिफल

टीएसआरडीएस का बोनस समझौता

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन और प्रबंधन के बीच बोनस वार्ता का शुभारंभ हो गया. गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक बैठक चली है. बैठक में यूनियन की ओर से अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते एवं महामंत्री आरके सिंह और प्रबंधन की ओर से आइआर हेड दीपक कुमार सम्मिलित हुए. बैठक में मूल रूप से वार्ता का रूपरेखा तैयार किया गया और बैठकों का दौर को तेजी के साथ करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्लांट हेड विशाल बादशाह व्यस्त होने के कारण सम्मिलित नहीं हो पाए, आने वाली बैठकों में प्लांट हेड भी उपस्थिति रहेंगे. वैसे इस बैठक में प्रतिशत पर बोनस देने को लेकर ही वार्ता होने की सूचना है जबकि स्थायीकरण के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान बोनस को लेकर वार्ता में होने वाली देर पर आपत्ति भी जतायी गयी और मैनेजमेंट से आग्रह किया गया कि इसकी वार्ता को और तेज किया जाये.

टीएसआरडीएस में हुआ बोनस समझौता
टाटा स्टील की सामाजिक कार्य करने वाली टाटा स्टील रुरल डेवलपमेंट सोसाइटी (टीएसआरडीएस) और ट्राइबल कल्चरल सेंटर (टीसीएस) के कर्मचारियों का बोनस समझौता गुरुवार को हस्ताक्षर हुआ. टीएसअआरडीएस यूनियन के साथ हुए समझौता के तहत कर्मचारियों को इस साल 8.33 फीसदी (बेसिक व डीए का) दिया जायेगा, जिसके तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 11 हजार रुपये से नीचे बोनस नहीं मिलेगा जबकि अधिकतम सीलिंग 18500 से ऊपर बोनस नहीं मिलेगा. इस समझऔता का लाभ वैसे कर्मचारियों को मिलेगा, जो 30 दिन से ज्यादा दिनों तक काम कर चुके है. टीएसआरडीएस मैनेजमेंट की ओर से उपाध्यक्ष सौरभ राय, टीसीएस की ओर से जिरेन जेवियर टोपनो, मानद कोषाध्यक्ष नवीन चंद्र झा, यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महासचिव बिरेन तिउ, सहायक सचिव छोटे सरदार, कोषाध्यक्ष लखन हांसदा, कोषाध्यक्ष श्याम सामंता, टीएसआरडीएस यूनियन के उपाध्यक्ष विजय खां, उपाध्यक्ष जीके जाना, महासिव ददन सिंह, सहायक सचिव राम कृष्णा, कोषाध्यक्ष सुधाककर महतो समेत अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!