जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के इंटर टीम एवं इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 का उदघाटन गुरुवार को जमशेदपुर के टेल्को क्रिकेट ग्राउंड में किया गया. इस आयोजन में इंटर टीम श्रेणी में कुल 5 टीमें और स्कूल श्रेणी में 10 टीमें भाग ले रही हैं. पहले दिन इंटर टीम वर्ग में दो मैच खेले गए. दिन का पहला मैच ट्रांस एक्सल और नैनो वॉरियर्स के बीच खेला गया. नैनो वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ट्रांस एक्सल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 112 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए नैनो वॉरियर्स ने 18.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. (नीचे भी पढ़ें)
कैटेगरी का दूसरा मैच प्राइमा चैलेंजर्स और सफारी रॉयल्स के बीच खेला गया. प्राइमा चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उन्होंने 11 ओवर खेले और केवल 39 रन पर ऑलआउट हो गए. जवाब में सफारी रॉयल्स ने 11 ओवर में आसानी से 7 विकेट लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. टाटा मोटर्स के हेड-टाउन एडमिनिस्ट्रेशन रजत कुमार सिंह उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे.