tata-motors-employee-death-in-plant-टाटा मोटर्स में काम के दौरान प्लांट में मजदूर की मौत, तबीयत खराब होने के बावजूद मजदूर को नहीं ले जाया गया अस्पताल, बड़ी लापरवाही का आरोप, हंगामा

राशिफल

मृतक के परिजन टाटा मोटर्स अस्पताल में.

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के प्लांट वन में एक ठेका कर्मचारी की काम करने के दौरान मौत हो गयी. मृतक 50 वर्षीय शंभूनाथ धीवर है, जो गोविंदपुर के कोविदा गांव के रहने वाले है. उनका दो बेटा है, जिसमें से एक बेटे की शादी हो चुकी है जबकि एक बेटी है, जिनकी शादी वे कर चुके है. बताया जाता है कि वह टाटा मोटर्स की ठेका कंपनी व्हील्स इंडिया के लिए काम कर रहे थे. बताया जाता है कि टाटा मोटर्स के प्लांट वन में उनकी ड्यूटी थी. सुबह के वक्त वे ड्यूटी पर थे, उसी दौरान अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद वे रेस्ट रुम में चले गये. रेस्ट रुम में सोये थे. जब साथी कुछ देर बाद रेस्ट रुम पहुंचे तो देखा कि उनके मुंह से झाग निकल रहा है. आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाया गया, जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उनको टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत की पुष्टि चिकित्सकों ने कर दी. (नीचे देखे पूरी खबर)

मृतक की फाइल तस्वीर.

यह अंदेशा जताया जा रहा है कि उनको हार्ट अटैक आया है. मृतक के साले ने बताया कि उनको मालूम नहीं है कि उनके जीजा की मौत कैसे हुई है. उनकी मौत से निश्चित तौर पर परेशानी परिवार के समक्ष आ गयी है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने टाटा मोटर्स अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों ने कहा कि यह मौत कैसे हो गयी, उनको मालूम नहीं चला. काफी देर में उनको सूचित किया गया जबकि सुबह की ड्यूटी में जब तबीयत उनकी खराब हुई थी, तब ही टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाना था, लेकिन उनको रेस्ट रुम में सुला दिया गया, जिससे मजदूर की मौत हो गयी. इन लोगों ने कहा है कि मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाये और स्थायी नौकरी नहीं दी गयी तो वे लोग कंपनी का गेट जाम करेंगे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!