tata-motors-employees-good-news-टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ा डीए, जाने क्या हुई बढ़ोतरी

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. कर्मचारियों के वैरिएबल डिअरनेस अलाउंस (वीडीए) में 108 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. यह नियम एक जून से लागू होगा. डीए बढ़ोतरी को लेकर कंपनी प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया है. जारी सर्कुलर में बताया गया है कि हर तिमाही में डीए में होने वाली बढ़ोतरी में इस साल डीए में 54 प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. इस डीए का आकलन फरवरी, मार्च और अप्रैल माह के आल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर किया गया है. फरवरी, मार्च और अप्रैल माह का औसत कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 8298 प्वाइंट रहा है. फरवरी में इंडेक्स 8217, मार्च में 8283 और अप्रैल माह में 8394 रहा. पिछली तिमाही का कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 8244 रहा था. अगली वीडीए की रिवाइज एक सितंबर से होगा. जिसके मई, जून और जुलाई माह के कंज्यूमर इंडेक्स के आधार तर तय किया जाएगा. इसके बाद डीए में कितनी बढ़ोतरी होगी इसे लेकर सर्कुलर जारी होगा. वहीं तिमाही डीए एक जून से लागू होगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!