कंपनी एंड ट्रेड यूनियनTata motors employees good news - टाटा मोटर्स में यूनियन अध्यक्ष-महामंत्री का...
spot_img

Tata motors employees good news – टाटा मोटर्स में यूनियन अध्यक्ष-महामंत्री का जोरदार स्वागत, टाटा मोटर्स अस्पताल में जल्द शुरू होगा एमआरआइ, कर्मचारियों के बच्चों की एफटीए में होगी बहाली

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में बेहतर बोनस समझौता करने को लेकर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह एवं अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते का जोरदार स्वागत कैब कॉल फैक्ट्री एव इआरसी डिवीजन में हुआ. इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से मनीष वर्मा, विष्णु चंद्र दीक्षित, जीवराज संधू एवं कृष्णकांत मोदी शामिल हुए. सभी को फूलमाला के साथ-साथ शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि टाटा मोटर्स में बोनस समझौता मात्र राशि का समझौता नहीं होता है बल्कि स्थायीकरण भी एक बहुत महत्वपूर्ण विषय रहता है. आज 355 लोगों को स्थायीकरण इस वर्ष, जो हम लोग कर पाए हैं, इस बात की खुशी है और कर्मचारियों में भी बहुत खुशी है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने बताया कि जल्द ही टाटा मोटर्स अस्पताल में एमआरआइ की सुविधा कर्मचारियों को उपलब्ध होगी. समझौते के दौरान कई चीज, जो कोरोना काल में बंद हो चुकी थी, उसे पुन: आरंभ करने का मसौदा तैयार हुआ है, जिसमें कर्मचारी को मिलने वाला मल्टीस्किल भी पुन आरंभ करना शामिल है. इस अवसर पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में नए मसौदे के साथ कर्मचारी के बच्चों को एफटीए में लेने का तैयारी चल रहा है और कई व्यवहारिक एवं मजदूर हित में निर्णय लिए गये है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!