जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 29 जनवरी को छुट्टी होने के बावजूद भी कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया गया है. इसको लेकर प्लांट हेड की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है, उस दिन छुट्टी रहेगी. लेकिन कर्मचारियों को 29 जनवरी को ड्यूटी पर बुलाया गया है. इस दौरान सामान्य तौर पर कामकाज होगा. बताया जाता है कि टाटा मोटर्स प्लांट में गाड़ियों के आर्डर होने कारण छुट्टी के दिन भी कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया गया है. रविवार की छुट्टी के बदले कब छुट्टी होगा यह जानकारी नहीं दी गई है.