जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह का जोरदार स्वागत फाउंड्री डिविजन, इंजन डिवीजन एवं फाइनल में हुआ. इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से डॉक्टर डीएस पादन एवं कई वरीय पदाधिकारी एवं यूनियन के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. सभी को फूलमाला, स्मृतिचिन्ह के साथ-साथ शोल ओढा कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि सभी ने जो स्वागत किया है उसके लिए बहुत-बहुत आभार.उन्होने कहा कि वर्तमान नहीं बल्कि भविष्य की योजना लेकर उसे सफल सुलभ एवं व्यावहारिक बनाने का प्रयास करें कि आने वाले समय में कर्मचारी के बच्चों का नियोजन उनके शिक्षा के अनुसार कैसे संभव हो इस ओर है. साथ ही साथ वर्तमान में भी मल्टी स्किल जैसे स्कीम जो किसी कारणवश बंद हो गई थी, उसे पुन आरंभ कराया गया ताकि वर्तमान भी बेहतर हो. इस अवसर पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबका स्नेह हमेशा ऐसा ही बना रहे. बोनस समझौते में जो भी मजदूर हित मे निर्णय लिए गए है जैसे अस्पताल एमआरआई की सुविधा के लिए बजट आवंटन किया गया है.