tata-motors-independence-day-टाटा मोटर्स के स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्लांट हेड विशाल बादशाह ने किया झंडोत्तोलन, प्लांट हेड बोले-कंपनी की उत्पादकता को बढ़ाना चुनौती, नए उत्पादों को बाजार में लाया जाएगा

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट की ओर से टाटा मोटर्स के सुमंत मुलगाओंकर स्टेडियम में मुख्य स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. प्लांट हेड विशाल बादशाह ने झंडोतोलन किया. इस दौरान टाटा मोटर्स के सुरक्षाकर्मियों की ओर से गारद की सलामी दी गई. इस दौरान लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. अपने सम्बोधन में प्लांट हेड ने कहा कि कंपनी को आगे ले जाने के लिए यूनियन और मैनेजमेंट साथ मिलकर काम कर सकते है. उन्होंने उत्पादकता और दक्षता पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि उत्पादकता और दक्षता केवल निरंतर कड़ी मेहनत, विवरणों पर अथक ध्यान तथा गुणवत्ता और प्रदर्शन के उच्चतम मानकों पर जोर देकर ही कदम दर कदम हासिल की जा सकती है. (नीचे पूरी खबर पढ़े)

उन्होंने बताया कि दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, हम घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पादों की मांग को पूरा कर रहे हैं. यह हमारे कामगारों द्वारा नए और संशोधित कार्य निर्देशों एवं मापदंडों को तेजी से अपनाने के कारण संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि वे प्रभागीय प्रमुख और उनकी टीमों के साथ नए उत्पादों को लाने के लिए बाजार और ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार नए उत्पादों का समय पर उत्पादन और डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए उनके अथक प्रयासों और टीम वर्क के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हम अपनी निरंतर सुधार यात्रा में काइज़न, ऑटोमेशन, कार्य प्रणाली डिज़ाइन, लीन सिद्धांतों और डिजिटल हस्तक्षेप की क्षमताओं को चिन्हित क्षेत्रों में लागू कर रहे हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!