
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स ने रविवार 28 मार्च को कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुला लिया है. वैसे कर्मचारी जो यह खुश थे कि 29 मार्च को होली की छुट्टी होगी और 28 मार्च को रविवार है, इस कारण उनकी दो दिन ल गातार छुट्टी होगी, उनको इस नये नोटिस से मायूसी हाथ लगी है. टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट हेड विशाल बादशाह ने बुधवार को इसको लेकर एक सरकुलर जारी किया है. इसके तहत जेनरल ऑफिस और तमाम विभागों में रविवार को काम कराने की जानकारी दी गयी है. इसके बदले एक दिन कर्मचारियों को छुट्टी दी जायेगी, लेकिन इसकी तिथि नहीं घोषित की गयी है. 29 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. इस दौरान सारे विभागीय अधिकारियों को सारे कर्मचारियों तक जानकारी देने को कहा गया है.