

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमिटी की बैठक हुई. बैठक में जुलाई 2021 में जमा हुए सभी आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया. इसमें कुल मिलाकर 18 आवेदनों में से 17 को नियमानुसार उचित पाया गया. लाभुकों में लगभग 6 लाख 80 हज़ार रुपये राशि का लाभ मिला. लाभुकों में नरेश कुमार जोशी, मोहम्मद इफ्तिखार अहमद, उमाशंकर सिंह, गुरदीप सिंह, एएलएस श्रीधर, अरविंद सिंह, पिंकी कुमारी, माधुरी कल्पना कुजूर, संजय कुमार सिंह, सैकत भट्टाचार्या, तापस कुमार भट्टाचार्य, नम्रता शर्मा, मनप्रीत सिंह, सुमंत कुमार मिश्रा, मनोज कुमार शामिल है. बैठक में चेयरमैन अजित राय, सेक्रेटरी अमितेश पांडेय, डॉक्टर एसएल श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, अजय भगत और अमित कुमार सिंह उपस्थित हुए.
