
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारियों का टाटा मोटर्स के एमडी गुंटेर बुस्चेक के साथ परिचयात्मक बैठक सुबह 10:30 बजे से टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के जनरल ऑफिस में हुआ. इस बैठक में टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महासचिव आरके सिंह ने गुलदस्ता और शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर एमडी गुंटेर बुस्चेक का स्वागत किया. उनके साथ एबी लाल भी मौजूद थे. इस दौरान सबका परिचय कराया गया. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने एमडी के समक्ष यूनियन की ओर से अपनी बात को रखा. उन्होंने वर्तमान समय में आयी मंदी के दौर में यूनियन के साथ प्रबंधन का सहयोग और विपरीत परिस्थिति में जब यूनियन में अस्थिरता थी, वैसे समय में इस यूनियन पर विश्वास मजदूरों से लेकर प्रबंधन ने बनाये रखा है. ऐसे समय में कंपनी के प्रोडक्शन, क्वालिटी और मजदूरों का उच्च जीवन स्तर के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प को दोहराया. एमडी गुंटेर बुस्चेक ने अपनी बातों को रखते हुए सभी पदाधिकारियों को संबोधित किया और कहा कि विपरीत परिस्थिति में जो व्यक्ति या जो समूह सकारात्मक कार्य करता है, वास्तव में वही सही लीडर होता है. आदमी की पहचान भी विपरीत परिस्थितियों में ही होती है. वर्तमान समय में कंपनी मंदी से गुजर रही है. इसमें टाटा मोटर्स जमशेदपुर मैनेजमेंट और यूनियन का सामूहिक प्रयास नजर आ रहा है. यूनियन और प्रबंधन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, इसलिए दोनों का हित और अहित साथ मिलकर सोचना और उसका निष्पादन करना चाहिए. टाटा मोटर्स जमशेदपुर को असीम संभावनाएं हैं. इसका इतिहास भी गौरवपूर्ण रहा है. ऐसे में जमशेदपुर प्लांट को हर क्षेत्र में अग्रणी होना चाहिए और इस की अपार संभावना भी है. इस बैठक में प्रबंधन की ओर से एचआर हेड रवि सिंह, आइआर हेड दीपक कुमार के साथ यूनियन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.