
टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का वीडीए बढ़ा
टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का मिलने वाला वेरिएबुल डीए (वीडीए) में बढ़ोत्तरी की गयी है. इसके तहत कर्मचारियों को मिलने वाले पूर्व के वीडीए में अतिरिक्त 92 रुपये मिलेगा. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंजेक्स के तहत यह रेट तय किये गये है.
मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत 24 कर्मचारियों को लाभ
बुधवार को टाटा मोटर्स के मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में अप्रैल 2021 और मई 2021 में जमा हुए सभी आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया. इसमें अप्रैल और मई में कुल मिलाकर 35 आवेदनों में से अप्रैल में 16 और मई में कुल 9 को नियमानुसार उचित पाया गया और 24 लाभुकों में लगभग 12 लाख 62 हज़ार रुपये राशि का लाभ मिला. अनिता कुमारी, योगेश सिंह, प्रीतम कुमार सिंह, अरविंद सिंह, मनोज कुमार सिंह,पंकज सिंह, पंकज कुमार मिश्रा, अशोक कुमार सिंह,बिस्वजीत गोप, अमित कुमार पॉल, सतेंद्र कुमार चौधरी, प्रणय विकास, गोरा चंद्र पूर्ति, पूजा कुमारी, सय्यद इजाजउद्दीन, मनोज कुमार सिंह, शैलेश कुमार श्रीवास्तव, पिंटू शर्मा, प्रणब कुमार स्वमंडल, अभिनाश कुमार, राकेश कुमार शर्मा, अजोय कुमार, मलय बनर्जी, कल्दीप सिंह को लाभ देने का फैसला लिया गया. बैठक में चेयरमैन अजित राय, सेक्रेटरी अमितेश पांडेय, डॉक्टर एसएल श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, अजय भगत और अमित कुमार उपस्थित थे.
टाटा मोटर्स में शनिवार को रहेगा ब्लॉक क्लोजर
टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 12 जून यानी शनिवार को ब्लॉक क्लोजर रहेगा. 12 जून को कर्मचारियों को ड्यूटी नहीं जाना होगा. जिनको बुलाया जायेगा, उनका ड्यूटी के लिए अलग से आदेश आयेगा. जिन कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं होगी, उनको उस दिन का आधा वेतन होगा. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह ने इसकी अधिकारिक जानकारी कर्मचारियों से साझा की है.