कंपनी एंड ट्रेड यूनियनब्लॉक क्लोजर के बाद खुली टाटा मोटर्स, डिवीजनवार मनायी गयी विश्वकर्मा पूजा
spot_img

ब्लॉक क्लोजर के बाद खुली टाटा मोटर्स, डिवीजनवार मनायी गयी विश्वकर्मा पूजा

राशिफल

विश्वकर्मा पूजा करते यूनियन महामंत्री आरके सिंह समेत अन्य.

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर समेत 2 दिन बंदी के सोमवार को कंपनी खुली. 14 सितम्बर को एक दिन का ब्लॉक क्लोजर,15 सितंबर, रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहा. वहीं 17 सितंबर, मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा के दिन पेड हॉलिडे रहेगा. पूजा के 1 दिन बाद 18 सितंबर को भी कंपनी ब्लॉक क्लोजर में रहेगी. इससे पहले 6-7 सितंबर को कंपनी ब्लॉक क्लोजर में थी. कंपनी प्रबंधन द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अब तक 25 ब्लॉक क्लोजर लिए जा चुके हैं.
कंपनी के डीजीएम, यूनियन महामंत्री आरके सिंह समेत तमाम ऑफिस बिसरर्स पूजा में हुए शामिल
टाटा मोटर्स में विश्वकर्मा पूजा से एक दिन पूर्व आज सोमवार को डिवीजनवार शिल्पदेव की पूजन-अर्चना की गयी. कंपनी के हरेक कर्मचारी अपने-अपने डिवीजन में अपने आराध्य देव की पूजा में शामिल हुए. इसमें डिवीजन प्रमुख सहित यूनियन के पदाधिकारी व वहां के कमेटी मेंबर मुख्य रूप से शामिल हुए. सुबह आठ बजे से पूजा का दौर शुरू हुआ, जो शाम तक चला. जानकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स में करीब 25 से 30 जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई. टाटा मोटर्स में प्लांट थ्री डिवीजन में चार से पांच जगह, सीटीआर, इंजन डिवीजन में चार, प्लांट वन में छह, सेंट्रल मेंटेनेंस में तीन, वर्ल्ड ट्रक में तीन, फाउंड्री डिवीजन में चार आदि स्थानों पर पूजा हुई. ऐसे ही टीएमएल के एक्सल, फ्रंट एक्सल, रियर एक्सल, फोर्ज, एसेंबली लाइन समेत अन्य विभागों में भी पूजा- अर्चना की गयी. विभागीय पूजा में यूनियन के महामंत्री आरके सिंह समेत तमाम ऑफिस बियरर्स शामिल हुए. मंगलवार को सामूहिक पूजा टाटा मोटर्स जनरल ऑफिस के निकट होगी. इसे लेकर कंपनी का मुख्य द्वारा खुला रहेगा. कर्मचारियों के साथ उनके परिजन भी विश्वकर्मा पूजा देखने पहुंचेंगे. इधर सामूहिक पूजा की तैयारी को लेकर कंपनी प्रबंधन व यूनियन सक्रिय रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!