जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के 23 अप्रैल को हुए वेज रिवीजन समझौता के आधार पर 151 बाइसिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण की सूची जारी कर दी गयी है. शनिवार की देर शाम को इसकी सुची जारी की गयी. टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के टेल्को स्थित लेबर ब्यूरो ऑफिस में इस नोटिस को चस्पा किया गया. लेबर ब्यूरो ऑफिस में लगाये गये नोटिस में सभी लोगों के नाम और उनके पर्सनल नंबर के साथ उनका मेडिकल परीक्षा कब होना है, उसकी तिथि बतायी गयी है. इसके तहत 25 मई से मेडिकल परीक्षा शुरू हो जायेगी. इसके बाद 26 और 27 मई को मेडिकल जांच होगी. फिर 30 मई और फिर 1 जून को मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया है. इसके बाद 2 जून, 3 जून, 6 जून, 7 जून, 8 जून, 9 जून, 10 जून, 13 जून, 14 जून, 15 जून को मेडिकल की जांच होगी. इसकी नोटिस में कहा गया है कि जो लोग ए शिफ्ट की ड्यूटी में है, उनको बी शिफ्ट में रिपोर्ट करना है. जिनका स्थायीकरण होना है, उनको वर्तमान का पांच कॉपी पासपोर्ट साइज फोटो के साथ पैन नंबर, बैंक एकाउंट और आधार कार्ड लेकर सेंट्रल इंप्लायरमेंट ब्यूरो बुलाया गया है. मैनेजमेंट ने कहा है कि अगर तय तिथि को कोई बाइसिक्स नहीं आता है तो यह माना जायेगा कि उक्त बाइसिक्स कर्मचारी स्छायी नौकरी करना नहीं चाहता है. इस सूची के जारी होने के बाद लोगों का सूची देखने वालों की भीड़ लग गयी थी. (नीचे देखे पूरी सूची)