tata motors profit increased – टाटा मोटर्स की हालत में सुधार, मुनाफा में गजब की बढ़ोत्तरी

राशिफल

जमशेदपुर : भारत की सबसे बड़ी निजी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मटोर्स की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. मीडिया और हेवी कॉमर्शियल वाहनों के बढ़ते डिमांड के कारण दो साल बाद तीसरी तिमाही (अक्तूबर 2022 से दिसंबर 2022 के बीच ) में काफी मुनाफा दर्ज किया है. टाटा मोटर्स ने 2957.71 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. इसी अवधि में पिछले साल कंपनी को 1,516 करोड़ रुपये और पिछली सितंबर माह की तिमाही में 944.61 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. टाटा मोटर्स के जगुआर और लैंडरोवर कंपनी ने बेहतर काम किया है, जिसके संचालन से 88488.59 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कंपनी को मिला है, जो पिछले साल 72,229 करोड़ रुपये था. करीब 22.5 फीसदी अधिक की आमदनी यहां से हुई है. टाटा मोटर्स के टैक्स के भुगतान के पूर्व की कमाई के रुप में करीब 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके तहत कंपनी का 9900 करोड़ रुपये हो चुका है. इसका मार्जिन 90 आधार अंक बढ़कर 11.1 फीसदी हो चुका है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!