
जमशेदपुर : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में टीएमएसटी को जनवरी माह से बाइसिक्स बना दिया जायेगा. बोनस समझौता में पहले ही बोल दिया गया था, जिसके तहत टीएणएसटी कर्मचारियों को अस्थायी रोल में करने की घोषणा की गयी थी. इसके आधार पर सरकुलर जारी कर दिया गया है. वर्ष 2015 से 2018 तक के टीएमएसटी के लिए प्लेसमेंट किया जायेगा. इसके तहत 30 अप्रैल 2018 तक तीन साल तक ट्रेनिंग लेने वाले कर्मचारियों के बच्चों को बाइसिक्स बनाया जायेगा. इसकी संख्या करीब 100 से अधिक है. टाटा मोटर्स स्किल ट्रेनी और फुल टर्म अप्रेंटिसशिप करने वालों का अलग से अस्थायी पुल बाइ-सिक्स बनाया जा रहा है. 30 अप्रैल 2018 के पहले जिन लोगों ने टीएसएसटी पूरा किया है और अप्रेंटिसशिप कर चुका है, उनको बाइसिक्स पुल में रखा जायेगा. ऐसे सारे लोगों को सेंट्रल इंप्लायमेंट ब्यूरो में टीएमएसटी पूरा करने के सर्टिफिकेट के साथ 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आने को कहा गया है. सारे दस्तावेजों को दुरुस्त पाने के बाद ही उनको बाइसिक्स पुल में रखा जायेगा. इसके उम्मीदवारों को एक खुद से अटेस्टेड फोटो और फोन नंबर, टिकट नंबर के साथ आवेदन करने को कहा गया है. इसके अलावा मैट्रिक पास होने का मार्कशिप, एडमिट कार्ड और पास और बोर्ड सर्टिफिकेट का कॉपी लेकर आना है. इसके अलावा अगर अप्रेंटिस किये है तो उसका प्रमाण, टीएमएसटी पूरा होने का प्रमाण, पैन कार्ड, आधार कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो दो, जिसका बैकग्राउंड लाल हो, उसको लेकर टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के इंप्लायमेंट ब्यूरो मेंआने को कहा गया है. जानकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स में तीन साल का ट्रेनिंग लेने वाले कर्मचारी पुत्रों की संख्या करीब 270 है. ट्रेनिंग के बाद उनको अस्थायी पुल में भेजा जाता है, लेकिन कोरोना की वजह से यह नहीं हो सका था. ऐसे में अब सबको लिया जा रहा है. इसके तहत 2017 बैच में 34, 2018 बैच में 114 और 2016 से 2019 बैच के करीब 90 कर्मचारी पुत्र शामिल है, जो तीन साल का ट्रेनिंग लेने के बाद से बैठे हुए है.