जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के हेड विशाल बादशाह ने एक और आदेश जारी करते हुए कर्मचारियों को 22 मई को ड्यूटी पर बुला लिया है. 22 मई को रविवार होने के बावजूद सारे कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया गया है. उसके बदले कर्मचारियों को मंगलवार 24 मई को छुट्टी दी जायेगी. इसको लेकर सारे विभागीय पदाधिकारियों और विभागीय हेड को अपने शॉप फ्लोर में जानकारी साझा करने को कहा गया है. आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में लगातार वर्क आर्डर आने के कारण यह कदम उठाये जा रहे है ताकि कस्टमर को समय पर बेहतर काम करके दिया जा सके और प्रतिस्पर्धी दौर में आगे कंपनी निकल सके.