
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की एक बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री के साथ-साथ सभी आफिस बियरर, कमिटी मेंबर, एक्टिव मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब और टाटा मोटर्स के ब्लड कोऑर्डिनेटर मौजूद थे. अतिथि के रूप में जमशेदपुर ब्लड बैंक के एडमिनिस्ट्रेशन हेड संजय चौधरी उपस्थित थे. महामंत्री आरके सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि आज की ये बैठक 21 दिसम्बर को गोपेश्वर जी की जयंती के अवसर पर होने वाले मास ब्लड डोनेशन को बेहतर से बेहतर करने के लिए बुलाई गई है. पिछली बार से इस बार के ब्लड डोनेशन में और भी ज्यादा लोग आने की संभावना को देखते हुए सभी इंतज़ाम को अच्छे से समय रहते कर लेना है. सभी लोग अपने डिपार्टमेंट से ज्यादा से ज्यादा लोगो को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करें क्योंकि रक्तदान एक महादान है. महामंत्री ने उन सभी लोगो को धन्यवाद किया, जिन सभी लोगों ने पिछले ब्लड डोनेशन को सफल बनाने में जी तोड़ मेहनत की थी. जमशेदपुर ब्लड बैंक के एडमिन हेड संजय चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पिछली बार टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा पहली बार गोपेश्वर जयंती के अवसर पर किया गया था जो कि एक बहुत ही अच्छी पहल थी. (नीचे देखे पूरी खबर)

इस बार वे और उनकी टीम और भी उत्साह के साथ इस ब्लड डोनेशन को सभी तरह से बेहतर से बेहतर तरीके से करेंगे, जिससे किसी को परेशानी नही होगी. बैठक में कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें संजय चौधरी (एडमिन हेड, ब्लड बैंक, जमशेदपुर), ब्लड कोऑर्डिनेटर आरएस मिश्रा, सुदीप सिन्हा, केएन सूरज, सी खंडाई, डी दत्ता, पार्थो सरकार, एसके चटर्जी, अरनव भद्रा, शिवशंकर सिंह, मोलॉय गुप्ता, अनुपम घोष, रूपेश कुमार सिन्हा, राजा चक्रवर्ती, आनंद प्रसाद, मोहम्मद अफ़ज़ल, विनोद कुमार, पवन कुमार सिंह, अखिलेश कुमार तिवारी, मुकेश शॉ, एस के शर्मा, एसके चौधरी, ब्लड डोनेशन कैम्प सहायक भास्कर चटर्जी, सुलोचना कुमारी, अंजुम, कमल घोष, अरविंद कुमार शामिल थे. इस बैठक का संचालन अशोक उपाध्याय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने की.