
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की अधीकृत यूनियन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में धूमधाम के साथ महामंत्री आरके सिंह का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान समर्थकों का जोश साफ देखने को मिला. अलग-अलग ग्रुप में लोग आते रहे और उनके नाम पर जिंदाबाद के नारे लगाते गये और फूल का बुके और अन्य तरीके से जन्मदिन की बधाई देते रहे. काफी संख्या में यूनियन के नेताओं के अलावा अन्य मजदूरों ने उनको बधाई दी और आभार जताया. (नीचे पढ़े पूरी खबर)

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री श्री आर के सिंह जी के जन्मदिन पर अनाज वितरण
पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव रंजन के नेतृत्व में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह के जन्मदिन के अवसर पर हुडको स्थित बस्ती में राशन कीट, ब्लीचिंग पाउडर और बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल और चॉकलेट का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित महामंत्री आरके सिंह ने अपने हाथो से दिहाड़ी मजदूरों के परिवार के बीच राशन कीट, ब्लीचिंग पाउडर, बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल और चाकलेट का वितरण किया. आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से कोरोनाकाल में दिहाड़ी मजदूरों को रोजी रोटी में तकलीफ हुई है यह चिंता का विषय है, इसे ध्यान में रखते हुए उनके परिवार के सदस्यों के बीच छोटी से मदद कर उनका थोड़ा तकलीफ कम करने का प्रयास युवा कांग्रेस और इंटक के सदस्यों द्वारा किया गया जो कि सराहनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के कार्य होते रहेंगे. जिलाध्यक्ष संजीव रंजन ने कहा कि महामंत्री के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों के बीच अनाज वितरण से बड़ा कार्य और दूसरा हो नहीं सकता है. युवा कॉंग्रेस उनके दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की कामना करती है. इस मौके पर पर यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह, अनिल शर्मा, मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव रंजन, बिजेंद्र साहू, सुबोध कुमार, पवन कुमार, देवाशीष घोष, अमित कुमार, दिनेश सिंह, रोहित पाल, धीरज, शेखर कुमार, शिव मिश्रा, चंद्र भूषण सहित अन्य लोग उपस्थित थे. (नीचे पढ़े पूरी खबर)

यूथ इंटक ने भी दी बधाई
टाटा मोटर्स के महामंत्री के जन्मदिन के अवसर पर यूथ इंटक के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य धीरज प्रताप सिंह ने यूनियन के पदाधिकारियो और भारी संख्या में समर्थको के साथ माला गुलदस्ता और केक कटिंग कर के भव्य जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर महामंत्री ने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए धीरज प्रताप सिंह को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और भविष्य में यूनियन को और मजबूत बनाने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर विशेष रूप से धीरज सिंह, सोनू सिंह,अमित सिंह, सुबोध कुमार, अरविन्द, अभय प्रताप, मोनू, अरविंद पांडेय और भारी मात्रा में समर्थक मौजूद थे. (नीचे पढ़े पूरी खबर)

टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री सेंट्रल पेंट शॉप की ओर से बधाई
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री को उनके जन्मदिन पर प्लांट थ्री सेंट्रल पेंट शॉप की ओर से उनको बधाई दी गयी. कमेटी मेंबर संतोष तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने उनको बधाई दी.

कोल्हान कांग्रेस प्रवक्ता ने आरके सिंह का किया अभिनंदन
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने जन्मदिन पर भगवान की पूजा एवं टाटा जी की तस्वीर को प्रणाम कर दिन की शुरुआत की. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर, यूनियनअध्यक्ष गुरमीत तोते, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह के जन्मदिन पर उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होकर निरंतर मजदूरों की सेवा करते रहने की कामना कर फूलो के बुके देकर शुभकामनाएं प्रदान की. महामंत्री आरके सिंह ने केक एवं मिठाई खिलाकर सभी का मुंह मीठा कराया एवं बधाई देने वाले सभी नेताओं का धन्यवाद किया. इस अवसर पर लाइव एक्सल कमिटी मेम्बर सैयद मनॉउअर ने महामंत्री की लंबी उम्र की दुआएं की. इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष एसएन सिंह, उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला कांग्रेस महामंत्री मनोज सिंह, अमित सिंह, सोलंकी कारजु, अभय कुमार, सहित कांग्रेस एवं इंटक नेता समेत कई कमिटी मेम्बर एवं नेता उपस्थित थे.