
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में बोनस को लेकर लगातार तैयारी चल रही है और वार्ता शुरू हो चुकी है. इस कड़ी में बुधवार को सुबह 9:00 बजे से प्लांट वन के कमिटी मेंबर एवं ऑफिस बियरर वहां स्थित यूनियन ऑफिस में अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते व महामंत्री आरके सिंह के साथ बैठक किए. इस बैठक में रोजमर्रा के समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ मुख्य रूप से परमानेंसी (स्थायीकरण) और बोनस पर चर्चा हुई. कमेटी मेंबरों द्वारा महामंत्री एवं अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि मजदूर अध्यक्ष और महामंत्री पर पूरा विश्वास रखते हुए यह आशा रखती है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी अच्छा परमानेंसी कराएंगे. साथ ही साथ अब समय आ गया है बोनस समझौता भी जल्द से जल्द सम्पन्न हो जाना चाहिए. सभी कमेटी मेंबरों ने अध्यक्ष और महामंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि इस विपरीत परिस्थिति में भी मजदूरों का प्रमोशन पदोन्नति करवाने में सफल हो रहे है और उसकी प्रक्रिया प्लांट में चालू हो चुकी है. जिन मजदूरों को प्रमोशन मिला है वह हार्दिक रूप से यूनियन के आभार को व्यक्त कर रहे है. बोनस और परमानेंसी के मुद्दे पर गुरुवार को 9:30 बजे से प्लांट 3 मे बैठक की जाएगी.