
जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कार्यालय परिसर में झंडोतोलन किया गया. अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह द्वारा सम्मिलित रूप से झंडोतोलन किया गया. झंडोत्तोलन के बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया. इस अवसर पर अध्यक्ष, महामंत्री के साथ-साथ सभी आफिस बियरर, कमिटी मेम्बर, एक्टिव मेंबर, आरके सिंह फैन्स क्लब और बहुत सारे मजदूर भी उपस्थित हुए. महामंत्री आरके सिंह ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है. आज हम सभी को अपने देश के तिरंगे झंडे के नीचे सामूहिक रूप से सपथ लेना चाहिए कि हमारा देश आगे बढ़े और हमारे देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को साथ मे मिलकर आगे चलना होगा. हम लोग जिस क्षेत्र में काम करते है, उस क्षेत्र में उत्तम से उत्तम तकनीक की गाड़ियां बनानी होंगी जो हम लोग देश की सुरक्षाबल के लिए बनाते आ रहे है. गोपेश्वर जी की जयंती के अवसर पर एक इतिहास बनाते हुए जो 1880 यूनिट रक्तदान हुआ, ये भी हम मजदूरों की देश सेवा का परिचय दिया है. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि 26 जनवरी हम सभी के लिए एक पावन दिन है. सभी को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि15 अगस्त 1947 में देश आजाद होने के बाद अपने देश मे सभी धर्म सभी वर्ग के लोगों को अपने संस्कृति और मर्यादा के अनुसार जीने का अधिकार कैसे मिले. इसके लिए देश के सभी शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं ने मिलकर सोचने के बाद संविधान बनाने की तैयारी की गई और डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने 2 साल 11 महीने 18 दिन में पूरी दुनिया की सबसे बड़ी लिखित संविधान तैयार की, जिसे 26 जनवरी 1950 से देश मे लागू किया गया ताकि सभी धर्म विशेष के लोगों को अपने रीति रिवाज के अनुसार जीने का एक सामाजिक अधिकार मिल सकें. ये एक बहुत ही प्रेरणास्रोत वाला दिन है और इस प्रेरणाश्रोत को सभी को अपने जीवन मे उतारना चाहिए. मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया.