जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में अप्रैल में जमा हुए सभी आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया. इसमें कुल मिलाकर 19 आवेदनों में से 12 (9 अस्थायी कर्मचारी और 3 स्थायी कर्मचारी) को नियमानुसार उचित पाया गया. लाभुकों को लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये की राशि का लाभ मिला. लाभ पाने वालों में अमृत कुमार सैनी, राजा राम मांझी, मंजीत कुमार, पारस नाथ पान्डेय, अख्तर हुसैन, ई रहमान, डी श्रीनिवास राव, आनंद कुमार, आसिष कुमार जाना, अमित कुमार दूबे, अनिल कुमार दूबे, सुब्रत रॉय शामिल है. बैठक में सेक्रेटरी अमितेश पांडेय, डॉक्टर एसएल श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, एचएस सैनी, अजय भगत, अमित कुमार सिंह और मनोज शर्मा उपस्थित हुए.