जमशेदपुर : जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध वैश्विक गतिविधियों को गति देने के लिए टाटा पॉवर के ‘स्वीच ऑफ टू स्वीच
ऑन’ कैम्पेन ने ‘चैलेंज ऑफ क्लाइमेटे चेंज’ की घोषणा की है. यह धरती को बेहतर बनाने के लिये सांभावनाशील और
सशक्त आइडियाज को आकर्षित करने की दिशा में एस स्कूली प्रतियोगिता है. भारत में चौथी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का संचालन टाटा पॉवर क्लब एनर्जी के तत्वावधान में किया जायेगा. इसके द्वारा ब्लॉग्स, वीडियोज एवं पोस्ट आइडियाज स्वीकार किये जायेंगे, जिनमें न सिर्फ जलवायु परिवर्तन की चुौतियों को समझाने में मदद मिलेगी, बल्कि समाधान भी उपलब्ध कराये जायेंगे. ताकि देश भर में व्यापक कामयाबी मिल सके. इस प्रतियोगिता को एक ज्यूरी द्वारा जज किया जायेगा, जिसमें जाने-माने सीनियर एडवर्टाइजिंग प्रोफेशनल्स, एफएमसीजी ब्रांड के मार्केटिंग हेड्स, और साथ ही शिक्षा जगत एवं रिन्यूएबल इंडस्ट्री विशेषज्ञ शामिल होंगे.टाटा पॉवर कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस एंड सस्टेनेबिलिटी की चीफ शालिनी सिंह ने कहा कि वर्ष 2007 से ही टाटा पॉवर क्लब एनर्जी युवाओं को भविष्य के मारे मैसेंजर्स बना कर ग्राहकों कीक बड़ी आबादी के लिए ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने का एक प्रभावी माध्यम बन कर उभरा है. बड़ी संख्या में भागीदारी को प्रोत्साहितत करने के लिए जजेज विजयी लोगों या टीमों की घो,णा करेंगे, जिन्हें दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ रिन्यूएबल पॉवर प्रोजोक्ट्स का गाइडेड टुअर प्राप्त होगा. उन्हें एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा एक स्पेशल टॉक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. इस टॉक का विषय होगा ‘रिन्यूएबल्स किस तरह पॉवर उद्योग परिदृश्य को बदल रहा है और जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद कर रहा है.’ विद्यार्थी टीम या इंडिवुजुल कैपिसिटी के रूप में अपनी एंट्रीज http://www.clubenerji.com/betterearth.aspx पर जाकर 30 अक्तूबर 2019 तक जमा कर सकते हैं.