कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-steel-action-to-stop-corona-virus-टाटा स्टील ने कोरोना वायरस को लेकर उठाये कदम, कर्मचारियों और अधिकारियों...
spot_img

tata-steel-action-to-stop-corona-virus-टाटा स्टील ने कोरोना वायरस को लेकर उठाये कदम, कर्मचारियों और अधिकारियों को दिया ”घर से काम” करने की हिदायत, स्पेशल लीव भी दिया, महिला कर्मचारी के लिए अलग से आदेश, अगर कोई शंका हो तो इन नंबरों पर करें कॉल

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने कोरोना वायरस को देखते हुए बड़े पैमाने पर कदम उठाये है. कोरोना वायरस से कर्मचारियों और अधिकारियों को बचाने के लिए कई तरह के एहतियाती कदम उठाये है. इसके तहत कर्मचारियों और अधिकारियों को वर्क फ्राम होम (घर से काम करने) की हिदायत दी गयी है. जो लोग वर्क फ्राम होम का लाभ उठाने के लायक नहीं है, उनको स्पेशल लीव देने को कहा गया है. इसके लिए बकायदा एक हिदायत के साथ ही सरकुलर टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी की ओर से जारी किया गया है.

महिलाकर्मियों के लिए उठाये गये कदम :
टाटा स्टील ने अपने सरकुलर में कहा है कि हेल्थ व सेफ्टी को सर्वोपरि रखा गया है. कोविड-19 यानी नोवल कोरोना वायरस के कई केस सामने आये है, जिसको लेकर एहतियात बरतने को कहा गया है. इसको देखते हुए महिला कर्मचारियों और अधिकारियों को वर्क फ्राम होम (घर से काम करना), स्पेशल लीव सारे महिला कर्मचारियों और अधिकारियों को दे दिया है. इसके तहत महिलाओं को वर्क फ्राम होम (घर से काम करना) करने के लिए तय नियमों के तहत ही यह लाभ दिया गया है. जो मां बनने वाली है, वैसे भी महिलाओं को यह लाभ दिया गया है. टाटा स्टील के वीपी एचआरएम ने कारपोरेट कम्यूनिकेशन विभाग को कहा गया है कि हेल्थ व ट्रैवल एडवाइजरी समय-समय पर जारी करती रहे.

सभी बिजनेस यूनिट हेड के चीफ व हेड एचआरएम को दिया गया आदेश :

  1. सारे कर्मचारी और अधिकारी किसी भी पब्लिक ट्रांस्पोर्ट से आना जाना नहीं करें
  2. निजी गाड़ियों से ही पुल गाड़ी से आने जाने को करने को कहा गया है
  3. जिनको जरूरत है, उनको वर्क फ्राम होम (घर से काम) करने को कहा गया है. अधिकारियों को वर्क फ्राम होम जो दिया जायेगा, उसकी कटौती लिमिट के सारे पॉलिसी के तहत करने कहा गया है. बिजनेस यूनिट एचआरएम
  4. ठेकेदार और आउटसोर्स कर्मचारियों को भी इस तरह का लाभ देने को कहा गया है.
    सभी सामान्य कर्मचारियों के लिए दी गयी हिदायत :
  5. जो भी कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य विदेशों से आये या विदेश की यात्रा कर चुके है या फिर वैसे देश जहां सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज पाये गये है, वैसे जगहों से आने वाले कर्मचारी खुद से अपने आपको घर के एक कमरे में 14 दिनों तक नियम के तहत कैद रखे और इसकी जानकारी बिजनेस हेड एचआर, आइएल1 स्तर के अधिकारी को देने के साथ ही जीएम मेडिकल सर्विसेज को भी प्रदान करें. अगर कोई कर्मचारी या उनका परिवार विदेश यात्रा से लौटा है तो वे लोग वर्क फ्राम होम (घर से काम करना) की सुविधा भी ले सकता है. अगर कोई कर्मचारी, जो वर्क फ्राम होम की सुविधा लेने का हकदार नहीं है, उनको स्पेशल लीव भी देने का आदेश दिया गया है, जिसके लिए संबंधित बिजनेस यूनिट या विभाग के हेड को स्पेशल लीव का एडजस्टमेंट करने को कहा गया है.
  6. टाटा स्टील के वैसे कर्मचारी, जिनको यह लगे कि उनको कोरोना वायरस के लक्षण है, वे टीएमएच या रॉ मैटेरियल डिवीजन के अस्पतालों में जाकर अपनी जांच करा सकते है या फिर इमरजेंसी नंबरों पर फोन कर अस्पताल से संपर्क कर सकते है. अस्पतालों को कहा गया है कि वे कर्मचारियों को आइसोलेशन (एकांत में रहने की व्यवस्था) की व्यवस्था अस्पताल में करें या जो जरूरी कदम है, वह उठाये. उनको हर हाल में मास्क पहनने को कहा गया है.
  7. कर्मचारियों को हिदायत दी गयी है कि किसी भी हाल में शारीरिक तौर पर एक दूसरे से नहीं मिले. अगर कर्मचारी को आइसोलेशन यानी एकांत में रहने को कहा गया है तो वे अपने आपको ही एकांत में रखे और किसी से कोई मुलाकात तक नहीं करें
  8. कर्मचारी टीएमएच जमशेदपुर या कंपनी अस्पताल जहां भी स्थापित है, वहां संपर्क कर सकते है. जमशेदपुर में सारे लोग डॉ अनुज भटनागर, कंसल्टेंट एंड इनचार्ज इमरजेंसी सर्विसेज जमशेदपुर और सीएमओ से संपर्क कर सकते है. मेडिक्लेम, एकांत में आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.
  9. अगर किसी कर्मचारी को कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी शंका हो तो कर्मचारी जीएम मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील के फोन नंबर 0657-6641122 पर संपर्क कर सकते है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading