
जमशेदपुर : टाटा स्टील की वार्षिक आमसभा (एजीएम) 30 जून बुधवार को आहूत की गयी है. मुंबई के मातोश्री भवन में इसका आयोजन होगा. कोविड को देखते हुए इसको वर्चुअल तरीके से ही बुलाया गया है. इसके तहत टाटा स्टील के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल सौरभ अग्रवाल का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिनको फिर से डायरेक्टर बनाया जायेगा और उनको फिर से जगह देने के लिए आमसभा में मंजूरी ली जायेगी. इसके अलावा शेयरधारकों को इस बार दिये जाने वाले रिकॉर्ड 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड को भी मंजूरी दी जायेगी. अब तक कंपनी के डिविडेंड को 15 रुपये तक ही रखा गया था, लेकिन इस बार 25 रुपये प्रति शेयर दिया जा रहा है. इस बार की आमसभा में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चैटर्जी समेत अन्य लोग आने वाले साल की ब्लू प्रिंट भी प्रस्तुत करेंगे. कंपनी के भविष्य की योजनाओं को भी मंजूरी दी जाएगी जबकि विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों की भी रूपरेखा शेयरधारकों को सौंपी जाएगी. टाटा स्टील की ओर से पहले ही वर्चुअल तरीके से आमसभा आयोजित करने को लेकर शेयरधारकों को लिंक दिया जा चुका है. इसके अलावा की वोटिंग का भी विकल्प लोगों को दिया गया है ताकि शेयर धारक सारे प्रस्तावों पर अपने विचार या मत रख सके.