कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-steel-and-society-pays-homage-to-dr-irani-टाटा स्टील ने समाज के साथ मिलकर डॉ जेजे ईरानी को दी...
spot_img

tata-steel-and-society-pays-homage-to-dr-irani-टाटा स्टील ने समाज के साथ मिलकर डॉ जेजे ईरानी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा-जब डॉ ईरानी ने लिया था उनका टेस्ट, तब दिखा था उनका लीडरशिप, बी मुथुरमण भी हुए शामिल, देखिये-video

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी को मंगलवार को नागरिकों की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी. जमशेदपुर के रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में डॉ जेजे ईरानी को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा आयोजित की गयी. इस मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, पूर्व एमडी बी मुथुरमण समेत समाज के विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद थे. यहां सभी ने डॉ जेजे ईरानी को याद किया. इस मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि सीआइआइ को भी वे काफी आगे ले गये. जमशेदपुर का भी विकास किये. (नीचे देखे वीडियो और पूरी खबर और फोटो. )

टाटा स्टील को नया अवतार दिया. उन्होंने बताया कि डॉ जेजे ईरानी एक बड़े लीडर थे, जिन्होंने चुनौतियों को पार किया है और सबको सिखाया है कि चुनौतियों को कैसे वे पार किये और टटा स्टील को बेहतर स्थिति में लाये. कस्मटर हर हाल में लाने वाले डॉ जेजे ईरानी ही थे. उन्होंने कहा कि वे जब टाटा स्टील में वीपी के तौर पर आ रहे थे, तब उनके कलर ब्लाइंड आंशिक तौर पर होने की जानकारी हुई थी. (नीचे देखे वीडियो और पूरी खबर और फोटो. )

इसके बावजूद कैसे इस मुश्किल तौर पर निकला गया. उन्होंने उनको याद किया. इस मौके पर टाटा स्टील के पूर्व एमडी बी मुथुरमण ने कहा कि वे टाटा स्टील को बदलने वालों में से एक है. उनको बदलाव के लिए जाना जायेगा. साहसिक फैसलों के लिए जाना जायेगा. (नीचे देखे वीडियो और पूरी खबर और फोटो. )

इस मौके पर टाटा स्टील के वरीय अधिकारियों के अलावा सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महामंत्री मानव केडिया, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले समेत अन्य लोग मौजूद थे. (नीचे देखे फोटो. )

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!