
जमशेदपुर : टाटा स्टील और जापान की निपन स्टील की संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी जेसीएपीसीपीएल कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) सीवी शास्त्री के निधन के बाद तीन पहले खाली हुए एमडी के पद को भर दिया गया है. टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सरकार के हस्ताक्षर से ट्यूब डिवीजन के आइएल2 स्तर के अधिकारी एक्जीक्यूटिव इंचार्ज ट्यूब डिवीजन उज्जवल चक्रवर्ती को जेसीएपीसीपीएल का एमडी का पद दिया गया है. उनको तीन साल के लिए इस पद पर पदस्थापित किया गया है. उनकी रिपोर्टिंग टाटा स्टील भूषण स्टील के एमडी को होगी और जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट से ही अपना कामकाज कर सकेंगे. रविवार 6 जून को जेसीएपीसीपीएल कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) सीवी शास्त्री का हार्ट अटैक होने से निधन हो गया था. वे 56 साल के थे. वे जेसीएपीसीपीएल कंपनी की स्थापना काल से कंपनी के एमडी थे. यह कंपनी काफी बेहतर कर रहा है. सीवी शास्त्री करीब एक माह पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी. लेकिन रविवार की सुबह 11.30 बजे अचानक उनको हार्ट अटैक हो गया जिससे उनकी मौत हो गई. उनके निधन के बाद से यह पद खाली था, जिसको तत्काल भरा गया है.