जमशेदपुर : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) की ओर से वाटर मैनेजमेंट को लेकर किये गये कार्यों और चाहरदिवारी के भीतर किये गये कार्यों के लिए दो अवार्ड दिया गया है. वाटर मैनेजमेंट 2020 के लिए यह अवार्ड सीआइआइ ने टाटा स्टील को दिया है. इसके तहत सीआरएम बारा में बनाये गये नये तालाब के जरिये किस तरह पानी का प्रबंधन कंपनी के प्लांट के भीतर किया जा रहा है, इसके लिए यह सम्मान दिया गया है. टाटा स्टील के वीपी कारपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने बताया कि पानी की समस्या को दूर कर पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में हम लोग अहम कदम उठा रहे है. जल संरक्षण की दिशा में हमारी कोशिश है कि बेहतर व्यवस्था किया जाये. इस दिशा में जमशेदपुर प्लांट और स्टील सिटी में कई तरह के कार्य पानी के प्रबंधन के लिए किया गया है, िजसको सीआइआइ ने सम्मान देकर हमारा मान बढ़ाया है. इससे बेहतर काम करने का जज्बा में बढ़ोत्तरी होगी और लोगों को पानी की सुविधा पहुंचाने की दिशा में भी कारगर साबित होगा. आपको बता दें कि टाटा स्टील ने अपनी स्टील उत्पादन की क्षमता को 5 मिलियन टन से बढ़ाकर 11 मिलियन टन तक कर दिया है. लेकिन पानी के इस्तेमाल को 62 फीसदी तक छह साल में कंपनी ने घटाया है. सीआरएम बारा के तालाब का जीर्णोद्धार से बेहतर पानी का इंतजाम हो सका है और वर्षा जल संरक्षण में भी यह अहम भूमिका निभा रहा है, जिसके तहत 82320 मीटर क्यूब पानी का संरक्षण किया जा सका है और एरिया के वाटर टेबुल में बढ़ोत्तरी की है. टाटा स्टील के मुताबिक, जमशेदपुर में 10 साल में 50 फीसदी पानी की खपत और बर्बादी को कम करने में कामयाबी मिली है और लगातार वाटर टेबुल में बढ़ोत्तरी हो पायी है.
tata-steel-awarded-टाटा स्टील जमशेदपुर को मिला दो सीआइआइ नेशनल अवार्ड, सीआरएम बारा के नये तालाब के लिए राष्ट्रीय सम्मान मिला
[metaslider id=15963 cssclass=””]