
जमशेदपुर : टाटा स्टील का कर्मचारी का ग्रेड स्ट्रक्चर बदलने वाला है. कंपनी के करीब 13000 कर्मचारियों का वर्किंग कंडीशन अब बदल जाएगा. इसको लेकर शनिवार शनिवार को अहम समझौता होने जा रहा है. शनिवार को सुबह 11:30 तक समझौता हो जाएगा. इसके बाद टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से कमेटी मीटिंग बुलाई गई है. कमेटी मीटिंग में ग्रेड स्ट्रक्चर के सारी जानकारी दे दी जाएगी. टाटा स्टील में वर्तमान में 50 से अधिक ग्रेड है जिसको काम करके करीब एक दर्जन ग्रेड में समायोजन करना है. कॉमन ग्रेड स्ट्रक्चर बनाकर सभी ग्रेड को एक में समायोजित कर कई कर्मचारी जो एक ही ग्रेड पर रुके हुए हैं उनका प्रमोशन का भी रास्ता साफ होगा. कई ग्रेड के कर्मचारियों को कुछ नुकसान भी हो सकता है. आपको बता दे की कर शार्प भारत ने शुक्रवार को ही बता दिया था कि ग्रेट स्ट्रक्चर का समझौता होने जा रहा है. वैसे यह आशंका थी कि विश्वकर्मा पूजा के बाद ग्रेड स्ट्रक्चर का समझौता होगा. लेकिन उसके ठीक 1 दिन पहले ही यह समझौता हो जा रहा है.
