जमशेदपुर : टाटा स्टील में अब टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट का समायोजन हो गया है. अब यह कंपनी पूरे तौर पर टाटा स्टील में समाहित हो गयी है. एनसीएलटी के आदेश के बाद उषा मार्टिन कंपनी का अधिग्रहण किया गया था, जिसके बाद उसका नाम टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट रखा गया था. इसके बाद इसके समायोजन की प्रक्रिया शुरू की गयी. एनसीएलटी के आदेश के बाद इस कंपनी का पूरे तौर पर समायोजन कर दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इसके बाद 15 नवंबर से टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट का समायोजन हो गया और अब टाटा स्टील लाग प्रोडक्ट नाम की कोई कंपनी ही नहीं बची है. इसकी जानकारी टाटा स्टील की ओर से बांबे स्टॉक एक्सचेंज को दिया गया है. टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) आशीष अनुपम को टाटा स्टील का नया वाइस प्रेसिडेंट लांग प्रोडक्ट बना दिया गया है. 15 नवंबर से ही इसको भी प्रभाव में लाया गया है. इस बड़े बदलाव को लेकर अधिकारिक जानकारी कंपनी की ओर से दे दी गयी है. टाटा स्टील की क्षमता अब इसके समायोजन के बाद और बढ़ चुका है.