जमशेदपुर : टाटा स्टील में बड़ा बदलाव हुआ है. इसके तहत टाटा स्टील के चीफ कारपोरेट कम्यूनिकेशन इंडिया एंड साउथ इस्ट एशिया कुलविन सुरी एक फरवरी 2021 से रिटायर होने वाले है. करीब 37 साल तक सेवा देने वाले कुलविन सुरी रिटायरमेंट होने वाले है. उनकी जगह टाटा स्टील के चीफ कारपोरेट कम्यूनिकेशन के पद पर चीफ मार्केटिंग बीपीआरएस बी2सी आइएल 2 स्तर के अधिकारी सर्वेश कुमार को पदस्थापित किया गया है. वे अभी से चीफ कारपोरेट कम्यूनिकेशन के पद पर नामित कर दिये गये है, जो अभी सारा कामकाज देखेंगे, जिसके बाद वे एक फरवरी 2021 से अपना कामकाज संभाल लेंगे. इस बीच वे अपना सारा कामकाज समझने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही सीएसएम ब्रांडेड प्रोडक्ट रिटेल एंड सोल्यूशन आइएल 2 सत्यजीत मैती को सर्वेश कुमार की जगह चीफ मार्केटिंग बीपीआरएस बी2सी बनाया गया है. वे कोलकाता से ही सारा कामकाज देखेंगे. इसके अलावा टाटा स्टील के मैनेजर शिड्यूलिंग एंड डिलीवरी एलडी 1 प्लांट के आइएल 5 स्तर के पद पर अनुपम घोष को प्रमोशन दिया गया है. अनुपम घोष असिस्टेंट मैनेजर के आइएल 6 स्तर के पदाधिकारी रहे है. इसी तरह सीनियर मैनेजर रेल डिस्पैच एके पाठक को सीनियर मैनेजर रेल एंड रोल लॉजिस्टिक के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है.
कौन है सर्वेश कुमार
सर्वेश कुमार टाटा स्टील में लंबे समय तक काम कर चुके है. वे दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में बीए ककर चुके है. 1988 बैच से दिल्ली यूनिवर्सिटी से पास करने के बाद वे सिम्बायोसिस इंस्टीच्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से 1999 में एमबीए की डिग्री मार्केटिंग व फाइनांस के क्षेत्र में किये है. वे 2001 में टाटा स्टील में बतौर असिस्टेंट मैनेजर मार्केटिंग के तौर पर कामकाज करना शुनरू किया. वे 2001 से 2004 तक सेल्स फ्लैट प्रोडक्ट का काम देखते थे. इसके बाद उनको जमशेदपुर, सेल्स इस्ट फ्लैट प्रोडक्ट के कैम के पद पर प्रोमन दिया गया. इसके बाद उनको आइएल2 स्तर पर 2011 अक्तूबर में प्रोमोशन देकर चीफ एग्रिको बिजनेस एंड रिटेल बनाया गया. इसके बाद वे एक अक्तूबर को टिनप्लेट भेज दिया गया, जहां वे कामकाज संभाले. टिनप्लेट से लौटने के बाद 1 दिसंबर 2014 को वे चीफ कारपोरेट कम्यूनिकेश़ ब्रांड मैनेजमेंट एंड स्ट्रैटेजी कम्यूनिकेशन बनाये गये थे. इसके बाद वे कुछ समय के लिए उसी पद पर काम करते रहे और अभी वे चीफ मार्केटिंग बीपीआरएस बी2सी आइएल 2 स्तर के अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे. जिनको एक नयी जिम्मेदारी दी गयी है.