जमशेदपुर : टाटा स्टील की टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और जिंदल स्टेनलस स्टील ने संयुक्त हस्ताक्षर किया है. इसमें तय हुआ है कि दोनों ही कंपनियां एक साथ मिलकर अपने अपने क्षेत्रों में क्रोम ओर का उत्खनन करेंगे. माइनिंग ऑपरेशन शुरू करने के पहले इसके लिए जरूरी मंजूरी भी ली जायेगी, जिसके बाद ही उत्खनन किया जा रहा है. ये दो स्टील के क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के एक साथ उत्खनन कार्य में आगे आने को बड़ा मामला माना जा रहा है और एक औद्योगिक बदलाव के रुप में देखा जा रहा है. इससे कम खपत में बेहतर उत्पादन संभव हो सकेगा और क्रोम ओर की बर्बादी को भी रोका जा सकेगा. टाटा स्टील माइनिंग के एमडी ने अपने बयान में कहा है कि खनिज संपदा के संरक्षण और स्थायित्व के लिए इस तरह के समझौता करके आगे बढ़ना एक बेहतर कदम है और यह एक उदाहरण देश और दुनिया के लिए बन सकता है. जिंदल स्टेनलस के एमडी अभ्युदय जिंदल ने कहा है कि इस समझौता से बिना पर्यावरणीय नुकसान के बेहतर तरीके से ओर का उत्खनन किया जा सकेगा और एक साथ मिलकर पर्यावरण का भी संरक्षण किया जा सकेगा.
tata-big-corporate-news-टाटा स्टील और जिंदल स्टेनल ने मिलाया हाथ, दोनों कंपनियां मिलकर करेगी क्रोम ओर का उत्खनन
[metaslider id=15963 cssclass=””]