tata steel big investment in punjab – टाटा स्टील का पंजाब में बड़ा निवेश, 2600 करोड़ के निवेश के लिए सरकार ने उपलब्ध करा दी जमीन, काम शुरू

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा पंजाब के लुधियाना में लगाये जाने वाले 2600 करोड़ रुपये की लागत वाले स्क्रैप आधारित स्टील प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पंजाब की सरकार ने टाटा स्टील को जमीन उपलब्ध करा दी है. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन का खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्वागत किया है. टाटा स्टील की यह स्क्रैप आधारित प्लांट लुधियाना के हाईटेक वैली इंडस्ट्रियल पार्क में स्थापित होगा. करीब 115 एकड़ भूमि में यह फैला हुआ है. (नीचे भी पढ़ें)

टाटा स्टील के एमडी सह ग्लोबल सीइओ टीवी नरेंद्रन ने कहा कि उनका यह ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट राज्य में स्थापित करने के लिए किये गये मदद के लिए वे पंजाब सरकार का आभार जताते है. श्री नरेंद्रन ने कहा कि इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्थापित करने के लिए पंजाब सबसे बेस्ट स्थान है. स्टील के रिसाइक्लिंग के जरिये कार्बन उत्सर्जन को घटाने की दिशा में भी इससे काफी मदद मिलेगी. स्क्रैप का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा और स्क्रैप से एक बेहतर स्टील बनाने में हम लोग कामयाब हो सकेंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!