जमशेदपुर : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के पावर सिस्टम जेडीसी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन प्लांट के भीतर ही आयोजित किया गा. इस रक्तदान शिविर में कुल 140 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस आयोजन में मुख्य रुप से पावर सिस्टम जेडीसी के चेयरमैन आरएस चौहान और वाइस चेयरमैन विश्वनाथ राय और पावर सिस्टम के कमिटी मेंबर सीएसपी सिंह, दीप कुमार सिंह, पीके चौधरी, सुमन पांडेय,विमल कुमार सिंह, शेषनाथ सिंह, नरेंद्रकुमार सिंह, परितोष सिंह, राकेश कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभायी. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पावर सिस्टम के चीफ शरद कुमार भी उपस्थित होकर ब्लड डोनेशन किया और कर्मचारियों का प्रोत्साहन किया. इस दौरान लोगों के आने जाने के लिए कारों का इंतजाम किया गया था. पावर सिस्टम की एचआरआइआर निधि जैन ने खुद काफी कर्मचारियों को अपनी कार से लेकर कंपनी परिसर में ले जाकर रक्तदान कराकर वापस उनको गंतव्य स्थान तक ड्राप भी किया. इस तरह के कार्यों के कारण यह रक्तदान शिविर सफल रहा.