जमशेदपुर : टाटा स्टील के स्पेयर्स और सर्विसेज के साथ पावर सिस्टम का टीक्यूएम चैंपियंस नाइट का आयोजन किया गया. यूनाइटेड क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर काम करने वाले को सम्मानित किया गया. इस दौरान एलडी 2 रिफ्रैक्टरिज टीम को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान टाटा स्टील एलडी 2 के एमके सिंह को पर्यावरण के लिए खास सम्मानित किया गया. इसके अलावा चीफ स्पेयर्स व सर्विसेज को पर्यावरण के बेहतर प्रोजेक्ट के लिए सम्मानित किया गया. एमके सिंह ने करीब किलोमीटर का हरित कोरिडोर बनाया है, जिसमें करीब 10 हजार पौधे कंपनी के भीतर विकसित किया गया है.