कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-steel-changes-टाटा स्टील में 4 नये आदेश, जो बदलाव के द्योतक है, 1....
spot_img

tata-steel-changes-टाटा स्टील में 4 नये आदेश, जो बदलाव के द्योतक है, 1. टाटा स्टील में ट्रेनीज के लिए नया नियम जोड़ा गया, 2. तकनीक के जरिये बेहतर नये प्रोडक्ट और बिजनेस करने के लिए बनायी गयी कमेटी, 3. अस्पताल एडवाइजरी कमेटी में तीन को दी गयी जगह, 4. तकनीक के जरिये बेहतर नये प्रोडक्ट तैयार करने के लिए बनायी गयी कमेटी

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने अब तक चार अलग-अलग सरकुलर जारी कर चार नये बदलाव को लागू किये है. इसके तहत कुछ कमेटी भी बनायी गयी है जबकि कुछेक बदलाव भी किये गये है.
टाटा स्टील में ट्रेनीज को लेकर नया नियम जुड़ा
टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सान्याल के हस्ताक्षर से टाटा स्टील के ट्रेनीज (प्रशिक्षु) को लेकर एक नया सर्विस रुल जोड़ा गया है, जो ऑफिसर के लिए लागू किया गया है. इसके तहत तत्काल प्रभाव से नया नियम लागू किया गया है. इसके तहत प्रावधान 1 सी को जोड़ा गया है. इसके तहत ट्रेनीज इन सेवा नियमों के तहत टाटा स्टील लिमिटेड के अधिकारियों को प्रदान किए गए किसी भी विशेषाधिकार के हकदार नहीं होंगे. कंपनी के साथ उनके ‘अनुबंध’ के तहत उन्हें विशेष रूप से प्रदान किए गए प्रावधान को छोड़कर लेकिन अन्यथा इन सेवा नियमों के अधीन होंगे, जैसा कि कंपनी द्वारा समय-समय पर संशोधित और अधिसूचित किया गया है. सभी ‘प्रशिक्षुओं’ को तदनुसार निर्देशित करने के लिए सूचित किया जाता है.
अस्पताल एडवाइजरी कमेटी में तीन को दी गयी जगह
टाटा स्टील द्वारा संचालित अस्पताल को लेकर तैयार किये गये अस्पताल एडवाइजरी कमेटी में तीन लोगों को जोड़ा गया है. इसके तहत स्पेशल इनवाइटी के तौर पर चीफ कंसल्टेंट एंड एचओडी सर्जरी डॉ अशोक कुमार चट्टोराज को बनाया गया है. इसके अलावा इनवाइटी के तौर पर सीनियर मैनेजर एचआरबीपी कारपोरेट फंक्शन मेडिकल सर्विसेज पामेला केरकेट्टा और सदस्य सचिव के तौर पर हेड एचआरबीपी कारपोरेट फंक्शन विशाल वत्स को जोड़ा गया है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के हस्ताक्षर से यह बदलाव किया गया है.
टाटा स्टील का क्रेच औव डे केयर व्यवस्था के लिए कमेटी बनी
टाटा स्टील में कार्यरत महिलाओं के बच्चों की देखरेख के लिए क्रेच और डे केयर की सुविधा संचालित की जाती है. इसको लेकर एक स्टीयरिंग कमेटी बनायी गयी है जबकि एक ऑपरेटिंग कमेटी बनायी गयी है. स्टीयरिंग कमेटी में चेयरपर्सन वीपी एचआरएम अतरई सान्याल है. वैकल्पिक चेयरमैन चीफ प्रोजेक्ट कैपिटल प्लानिंग जयति पॉल बनायी गयी है. इसमें सदस्य के तौर पर चीफ आइआर रिवार्ड राहुल दुबे, चीफ कारपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन रितुराज सिन्हा, चीफ इंटरप्राइजेज रिस्क मैनेजमेंट स्वास्तिक बासु, संयोजक के तौर पर सीनियर मैनेजर एचआरएम ग्रुप कंपनीज आरुषी गुप्ता बनाया गया है. स्थायी आमंत्रित सदस्य के तौर पर चीफ एचआरबीपी रॉ मैटेरयिल देवाशीष बनर्जी, चीफ एचआरबीपी स्टील कलिंगानगर इम्दाद अली, चीफ एचआरबीपी कॉमर्शियल फंक्शन किंकिनी दास, चीफ एचआरबीपी टीएसएम संदीप धीर को बनाया गया है. इसके अलावा 22 लोगों को ऑपरेटिंग कमेटी में जगह दी गयी है.
तकनीक के जरिये बेहतर नये प्रोडक्ट तैयार करने के लिए बनायी गयी कमेटी
टाटा स्टील लगातार अपने आपको बदल रही है. इसको देखते हुए टेक्नॉलॉजी आधार पर नया बिजनेस को विकसित किया जायेगा. इसको देखते हुए नये तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. इसको लेकर एक कमेटी बनायी गयी है, जिसमें वीपी टेक्नॉलॉजी व न्यू मैटेरियल बिजनेस डॉ देबाशीष भट्टाचार्जी को चेयरपर्सन बनाया गया है. वहीं, वैकल्पिक चेयरपर्सन वीपी फाइनांसियल ऑपरेशन व कारपोरेट रिपोर्टिंग संजीब नंदा को बनाया गया है जबकि संयोजक एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट वीपी न्यू मैटेरियल बिजनेस अंकित सिंघानिया को बनयाा गया है. इस कमेटी में चीफ प्रोक्योरमेंट ग्रुप रॉ मैटेरियल अमित खुराना, चीफ ग्रेफाइन कामेश गुप्ता, सीएलओ इंडस्ट्रियल व लिटिगेशन मीना लाल, चीफ कंपोजिट बिजनेस एन साइनाथन, फाइनांसियल कंट्रोलर टेक्नॉलॉजी व न्यू मैटेरियल बजिनेस रामा अय्यर सुब्रमणि अय्यर रमेश, ट्यूब के इआइसी संजय एस साहनी और चीफ एलायंस व वेंचर्स सुब्रत कुमार बारल को सदस्य नियुक्त बनाया गया है. हर माह में एक बार जरूर इस कमेटी को बैठक जरूर करना है. टाटा स्टील के एमडी ने यह नयी कमेटी बनायी गयी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading