जमशेदपुर : टाटा स्टील में कई नये बदलाव किये गये है. इसके तहत टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट में भेजे गये मुकेश अग्रवाल को चीफ एचआरबीपी स्टील बनाया गया है. वे जमशेदपुर प्लांट से कामकाज देखेंगे. आयरन मेकिंग शेयर्ड सर्विसेज के एचआरएम को सहयोग करेंगे. इसी तरह टीआरएफ भेजे गये राशिद जाफरे को टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट लिमिटेड का चीफ पिपुल ऑफिसर बनाया गया है. उनको तीन साल के लिए लांग प्रोडक्ट भेजा गया है. दो अप्रैल से यह बदलाव प्रभावी किया गया है. इसी तरह वाइस प्रेसिडेंट रॉ मैटेरियल की एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट प्रेरणा कुमारी को स्टडी लीव पर एक साल तक के लिए भेजा गया है. (नीचे भी पढ़ें)
उनकी जगह सुहर्ष त्रिपाठी को नया एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट बनाया गया है. वे अभी आइइएम पिलेट प्लांट में आइएल 4 स्तर की अधिकारी है. वहीं, एचआरएम ज्वाइंट कंसल्टेशन आइएल 3 अभिजीत सिंह को टीआरएफ में तीन साल के लिए भेजा गया है. वे सीधे वीपी एचआरएम को रिपोर्ट करेंगे और जमशेदपुर से कामकाज संभालेंगे. इसी तरह वेस्ट बोकारो के एचआरबीपी हेड सुधीर कुमार सिंह को हेड एचआर ज्वाइंक कंसल्टेशन बनाया यगा है. शिवशंकर को हेड एचआरबी ऑपरेशन कलिंगानगर से हटाकर वेस्ट बोकारो हेड एचआरबीपी बनाया गया है. हेड आरएमएचएस ऑपरेशन जगजीत सिंह भट्ठी को आइएल 3 स्तर पर ही चीफ लॉजिस्टिक ऑपरेशन मेरामंडली बनाया गया है.