tata steel changes – टाटा स्टील के प्रोक्योरमेंट विभाग में बदलाव, हेड स्तर के दो अधिकारियों को बदला गया

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के प्रोक्योरमेंट विभाग में बदलाव किया गया है. इसके तहत टाटा स्टील के मेरामंडली के हेड प्रोक्योरमेंट अशोक कुमार को जमशेदपुर का हेड प्रोक्योरमेंट बनाकर भेजा गया है. वे आइएल 3 स्तर के अधिकारी होंगे और वे डिलीवरी मैनेजमेंट का कामकाज देखेंगे. इसी तरह हेड प्रोक्योरमेंट जमशेदपुर राजीव कुमार वर्मा का तबादला मेसर्स टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) में कर दिया गया है. उनको तीन साल के लिए कंपनी में भेजा गया है. वे वाइस प्रेसिडेंट जीएसपी व सप्लाइ चेन को रिपोर्ट करेंगे. ये सारे बदलाव टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सान्याल के हस्ताक्षर से किया गया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!