जमशेदपुर : टाटा स्टील के सजेशन बॉक्स कमेटी की टीम इंडस्ट्रियल टूर के दौरान बंगलुरु के होसूर स्थित टाइटन इंडस्ट्रीज का दौरा गुरुवार को किया. इस दौरान इस टीम ने यूनियन और एचआर की टीम के साथ बातचीत की और उनसे मुलाकात की. इस टीम में टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, मनोहर मुखिया, पुष्कर कुमार, सरोज पांडेय, श्री खलको, राजू महतो के अलावा कंपनी प्रबंधन की ओर से टीक्यूएम के सीनियर मैनेजर अनिरबन दत्ता शामिल थे. इस दौरान इन लोगों ने टाइटम यूनियन और मैनेजमेंट के साथ बातचीत की. उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने यूनियन की गतिविधियों और समझौता के पहले होने वाले बारगेनिंग की विस्तार से जानकारी दी. टाइटन में होने वाले कार्यों को इन लोगों ने देखा और वहां कैसे मजदूर हित में काम हो रहा है और किस तरह प्रबंधन अपनी प्रबंधकीय क्षमता से सभी चीजों को विकसित कर रही है, इस पर भी विस्तार से बातचीत की गयी.