जमशेदपुर : टाटा स्टील अपने विदेशों के संयंत्र को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने और वहां के खर्चे को कम कर रही है. इस कड़ी में यूरोप के पोर्ट टालबोट कंपनी में जहां छंटनी हो रही है, वहीं, नीदरलैंड स्थित अपने इजमुदेन प्लांट में करीब 800 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी की गयी है. यह प्लांट एम्सटरडम से करीब 30 किलोमीटर पश्चिम में डच कॉस्ट पर स्थित है. बताया जाता है कि कंपनी की ओर से अपने लागत खर्च में कमी लाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. वहां करीब 9200 कर्मचारी काम कर रहे है. इनमें से संख्या को घटाकर 8400 तक किया जाना है. (नीचे भी पढ़ें)
इसको बाद में और कम किया जाना है ताकि लागत खर्च में कमी लायी जा सके. इसके अलावा कंपनी द्वारा अपने विदेशी संयंत्रों को नेट जीरो के अभियान के तहत कम प्रदूषण फैले, इसके लिए कोशिश शुरू की गयी है. इससे पहले टाटा स्टील के पोर्ट टैलबोट में भी कंपनी अपने प्लांट में बदलाव करने जा रही है, जिसको लेकर आंदोलन कर रही है. दरअसल, टाटा स्टील का भारतीय सारे संयंत्र बेहतर कर रहे है और वहां काफी लाभ में कंपनी संचालित हो रही है, लेकिन विदेशों में काफी घाटे में कंपनियां चल रही है. वहां के घाटे के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. वहीं, कंपनी अपने कर्जे को भी कम करने के लिए आगे बढ़ रही है, जिसके तहत टाटा स्टील इस तरह के कई कदम उठाने जा रही है.