tata steel decision – टाटा स्टील में जेडब्ल्यूसी में फैसला, एजुकेशन एलाउंस में नहीं होगी कटौती, इन सड़कों का भी उठा मुद्दा, क्वार्टरों को लेकर यह हुई चर्चा, पढ़े

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील में अब एजुकेशन एलाउंस में कटौती नहीं होगी. कर्मचारियों को मिलने वाले एजुकेशन एलाउंस में छुट्टी पर कर्मचारी के जाने पर कटौती कर दी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सोमवार को टाटा स्टील के ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल (जेडब्ल्यूसी) की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसमें इस मुद्दे को उठाया गया और कहा गया कि इससे कर्मचारियों को नुकसान होता है जबकि साल भर का पैसा यह मिलता है. ऐसे में मैनेजमेंट ने कहा कि इस पर तत्काल फैसला ले लिया जायेगा. जेडब्ल्यूसी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुी. इसमें लाइम प्लांट, कोक प्लांट के जेडीसी के कार्यवाही की जानकारी दी गयी. (नीचे भी पढ़ें)

इस दौरान यह मांग की गयी कि खाली क्वार्टरों को तत्काल तोड़ दिया जाये क्योंकि ऐसे क्वार्टर में हमेशा आपराधिक गतिविधियां संचालित की जा रही है. इसके अलावा कर्मचारियों की ओर से यह मुद्दा उठाया गया कि बिष्टुपुर के क्वार्टर एरिया में लगातार व्यापारी गतिविधियों से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिष्टुपुर पीएम मॉल के दूसरी ओर, सड़क पर होने वाली पार्किंग और पीएम मॉल से होकर उस पार आने वाले लोगों के दुर्घटना के शिकार हो जाने पर उम्मीद जतायी जा रही है. ऐसे में बीच में डिवाइडर बना दिया जाना चाहिए ताकि गाड़ी खड़ीकर लोग नहीं जा सके और जब वापस लौटते है तो किसी तरह के हादसे के शिकार नहीं हो जाये.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!