जमशेदपुर : टाटा स्टील के स्वतंत्र निदेशक (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर) वीके शर्मा टाटा वर्कर्स यूनियन का दौरा करने पहुंचे. श्री शर्मा एलआइसी के चेयरमैन रह चुके है. वे टाटा स्टील में स्वतंत्र निदेशक बनने के बाद पहली बार टाटा वर्कर्स यूनियन आये. वीपी एचआरएम अतरई सान्याल और चीफ ग्रुप एचआर आइआर जुबिन पालिया के साथ वे यूनियन पहुंचे. उन्होंने टाटा स्टील और टाटा कल्चर की तारीफ की और कहा कि इस तरह की कंपनी में आने से उनको गर्व महसूस कर रहा है, जो समाज के साथ आगे चलता है. उन्होंने यूनियन के इतिहास को भी जाना. (नीचे भी पढ़ें)
सौ साल के ऐतिहासिक पृष्टभूमि वाले इस यूनियन के कार्यों की सराहना भी की और कहा कि आपसी समन्वय के कारण ही टाटा स्टील इतनी आगे बढ़ी है. वे स्वतंत्र निदेशक बनने के बाद जमशेदपुर उनका पहला दौरा था. इस दौरान उनका स्वागत टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने किया. इस दौरान टाटा स्टील के स्वतंत्र निदेशक ने अध्यक्ष को सम्मान दिया और उनसे आग्रह किया कि वे अपनी कुर्सी पर ही बैठे और वे उनको सम्मान देना चाहते है क्योंकि वे इस तरह के गौरवशाली यूनियन का प्रतिनिधित्व कर रहे है. (नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, महामंत्री सतीश सिंह, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, शत्रुघ्न राय, संजय कुमार सिंह, संजीव तिवारी, सहायक सचिव सरोज सिंह, अजय चौधरी, हरिशंकर सिंह समेत अन्य यूनियन के कमेटी मेंबरों ने उनका अभिनंदन भी किया. इस दौरान डायरेक्टर के तौर पर वीके शर्मा की सादगी से सारे लोग प्रभावित हो गये.