tata-steel-dpl-टीएसडीपीएल में अधिकारियों को प्रोमोशन, रद्दोबदल, शुभमय मजूमदार बने एजीएम, एचआर हेड बने राहुल लखानी

राशिफल

शुभमय मजूमदार

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनी टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) में अधिकारियों को प्रोमोशन दिया गया है. कंपनी के चीफ एचआर/आईआर शुभमय मजूमदार को एजीएम के पद पर प्रोमोशन दिया गया है. शांत सौम्य व्यव्हार के शुभमय मजूमदार काफी तेज और सुलझे हुए अफसर में जाने जाते हैं. टीएसडीपीएल में टाटा स्टील से एचआर हेड के पद पर राहुल लखानी को भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वे टाटा स्टील के उपाध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे. टीएसडीपीएल में टाटा स्टील से सीएचआरओ के पद पर आए अमिताभ झा की प्रोमोशन के साथ टाटा स्टील में पूर्व में ही वापसी हो गयी है. राहुल लखानी कोलकाता ऑफिस से अपने कार्य का संचालन करेंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!