tata-steel-estate-department-टाटा स्टील के एस्टेट विभाग के मुद्दा को लेकर बगावती तेवर में कमेटी मेंबर, दबाव में यूनियन अध्यक्ष-महामंत्री-डिप्टी प्रेसिडेंट

राशिफल

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद सबसे ऊपर, बीच में डिपुटी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय और सबसे नीचे महामंत्री सतीश सिंह.

जमशेदपुर : टाटा स्टील के एस्टेट विभाग में क्वार्टर के एलॉटमेंट को लेकर बगावती तेवर में कमेटी मेंबर है. एस्टेट विभाग में क्वार्टर एलॉटमेंट और उसके रिपेयरिंग के काम को लेकर कमेटी मेंबरों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. हालात यह है कि कमेटी मेंबरों के वाट्सएप ग्रुप में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय पर हमला बोल दिया है और चाहते है कि हर हाल में पुराने सिस्टम के जरिये क्वार्टर एलॉटमेंट और रिपेयरिंग का काम किया जाये. इसको लेकर यूनियन अध्यक्ष समेत टॉप थ्री काफी मुश्किलों में है और काफी दबाव में है. इसको लेकर मैनेजमेंट के स्तर पर अब मामला उठाने की तैयारी है. इसको लेकर नाराजगी साफ देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि अब समस्या बढ़ चुका है और इसका हल तो हर हाल में निकाला जाना चाहिए. तमाम कमेटी मेंबर और पदाधिकारियों की इच्छा है कि एस्टेट विभाग में पुरानी व्यवस्था को तत्काल चालू की जाये और सारे क्वार्टर को एक साथ रेगुलराइज करने के बाद नई व्यवस्था को लागू की जाए. उन्होंने याद दिलाया है कि करीब-करीब 400 कर्मचारियों का परिवार पिछले 1 साल से क्वार्टर मिलने की आस लगाए बैठे हैं. लेकिन उनको आवंटन नहीं हो पा रहा है. ऐसे लोगों को विभाग के अंदर कमेटी मेंबरों को जवाब देना मुश्किल हो जा रहा है. किसी के पिता रिटायर हो चुके हैं, किसी को शादी करने के बाद अपना प्राइवेट घर से कंपनी क्वार्टर में आना है तो किसी को और समस्याएं है. इस कारण उन्होंने अपील की है कि जल्द से जल्द पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर तमाम पदाधिकारियों की राय ली जाये. इस मसले को पहले सहायक सचिव नितेश राज ने भी जोरदार तरीके से उठाया था. उस वक्त नितेश राज ने भी नयी व्यवस्था पर सवाल उठाया था और कहा था कि जब यह व्यवस्था लागू हुई थी तो टॉप-3 के सहमति के बाद यूनियन के सारे पदाधिकारियों ने हाउस में बैठकर एस्टेट विभाग का सारा प्रपोजल सुना और कल्चर के अनुसार यह मान लिया कि सारी चीजें ऐसी ही लागू होगी. लेकिन काफी दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इस कार्य से संबंधित हर व्यक्ति चाहे यूनियन के टॉप थ्री पदाधिकारी हो या निचले पदाधिकारी को एस्टेट विभाग के उच्च अधिकारी हो, जुस्को के अधिकारी हो, सभी अपने स्तर से पिछले 1 साल से लगातार लगे हुए. लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!