

जमशेदपुर : जमशेदपुर और टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन जमशेदपुर आ रहे है. पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के आने की संभावना है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है कि वे आयेंगे ही या नहीं आयेंगे. चेयरमैन एन चंद्रशेखरन आ रहे है, यह तय है. दो मार्च को ही रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन पहुंच जायेंगे. वे यहां सोनारी एयरपोर्ट पर आने के बाद डायरेक्टर्स बंगला में ठहरेंगे. ये लोग वहां से शाम के वक्त जुबिली पार्क में लाइटिंग का उदघाटन करने के साथ ही संस्थापक को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे. यहां दो मार्च की रात को टाटा स्टील के बड़े अधिकारियों के साथ चेयरमैन का इंटरैक्शन होगा. इसके बाद तीन मार्च को टाटा स्टील के मुख्य गेट के कार्यक्रम में रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन हिस्सा लेंगे. इन दोनों द्वारा बिष्टुपुर में भी संस्थापक को श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके बाद दोनों ही पदाधिकारी सीधे बिष्टुपुर स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस चले जायेंगे. यहां वे लोग टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे. नयी कमेटी ने पदभार संभाला है, लिहाजा, ये लोग खुद मीटिंग करेंगे. इसके बाद ये लोग तीन मार्च को ही लौट जायेंगे. वैसे तीन मार्च की सुबह करीब 7 बजे ही चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में जाकर संस्थापक को श्रद्धांजलि देंगे जबकि वहां के अधिकारियों से भी मिलेंगे. दो मार्च की शाम को ही तार कंपनी एरिया में बनाये गये नवल टाटा हॉकी एकेडमी के नये हॉस्टल को भी समर्पित चेयरमैन करेंगे.
