कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-steel-founders-day-lighting-जमशेदपुर और टाटा स्टील के संस्थापक दिवस पर जुबिली पार्क की विद्युत...
spot_img

tata-steel-founders-day-lighting-जमशेदपुर और टाटा स्टील के संस्थापक दिवस पर जुबिली पार्क की विद्युत सज्जा का रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन ने किया उदघाटन, रतन टाटा पत्रकारों को बोले-“कैसे है आप लोग”-video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर और टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जुबली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन टाटा संस के एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एंड चंद्रसेखरण ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, महासचिव सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष रवि प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के अलावा टाटा स्टील के आईएल-1 स्तर के तमाम अधिकारी और उनकी पत्नी समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस कार्यक्रम में गिने-चुने लोगों को ही बुलाया गया था.

उन्होंने सिर्फ मीडिया से उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और टाटा स्टील के एमडी उनके सारथी के रूप में नजर आए. जैसे ही रतन टाटा ने बटन दबाया वैसे ही लाइटिंग से जुबिली पार्क का मुग़ल गार्डन रोशन हो गया. कोरोना को देखते हुए टाटा स्टील की ओर से सिर्फ जमशेदजी टाटा के सामने ही लाइटिंग की गई थी. इस दौरान पार्क के कुछ एरिया में ही लाइटिंग की गई थी.

आम लोगो के लिए पार्क को नही खोला गया है. यहां सिर्फ संकेतात्मक लाइटिंग की गई है जो 4 मार्च तक ही रहेगी. जुबिली पार्क की लाइटिंग के बाद यहां से रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन कीनन स्टेडियम के सामने नए सिरे से विकसित सर दोराबजी टाटा पार्क और पार्क में लगाई गई डायमंड के स्ट्रक्चर को भी देखा.

उन्होंने पार्क में लगाये गए लेडी मेहरबाई टाटा की प्रतिमा को भी देखा. इस दौरान उन लोगों ने पार्क की पूरी व्यवस्था को देखा. वहां की गई कारिगरी को देखकर खुद रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन ने भी वाह-वाह कर दिया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!