जमशेदपुर : टाटा स्टील में हुए यूनिफार्म ग्रेड स्ट्रक्चर के समझौता के बाद कई सुविधाओं को बंद करने का सरकुलर विभागों में जारी कर दिया गया है. इस समझौता से जहां कई लोगों को लाभ हुआ है, वहीं कई लोग ऐसे है, जिनको कई सुविधाओं से वंचित हो गये है. इसको लेकर कई विभागों में कर्मचारी बवाल काट रहे है. कमेटी मेंबरों को घेर रहे है जबकि कमेटी मेंबर और कर्मचारी मिलकर यूनियन को घेर रहे है. इसको लेकर हर दिन यूनियन में हंगामा की स्थिति है और लोग खुले तौर पर इस समझौता के कई बिंदूओं पर कड़ी आपत्ति जता रहे है. समझौता होने के बाद सारे अधिकारियों को एक सरकुलर जारी किया गया है. एचआरएम की ओर से विभागों को कहा गया है कि चूंकि, अब यूनिफार्म ग्रेड (आर्गेनाइजेशन) स्ट्रक्चर को लागू कर दिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
इस कारण सितंबर माह में सारे एक्टिंग की बुकिंग को बंद कर दिया जायेगा और अगर पहले से बुकिंग है तो उसको रद्द कर दिया जाये. इसके अलावा एनएस ग्रेड को मिलने वाले हायर रिस्पांसबिलिटी का एलाउंस को भी सितंबर माह से बंद कर दिया गया है. अगर किसी को एलाउंस की राशि मंजूर की गयी है तो उसको भी हटाने को कह दिया गया है. 1 सितंबर से ही फरलो लीव भी बंद कर दिया गया है. इसको सैप से पूरी तरह से हटा देने को कहा गया है. इसी आदेश में कहा गया है कि ब्लॉक के बीतर जितने भी वेकेंसी को भरने के लिए कदम उठाये गये है, उसको अभी अगले आदेश तक के लिए रोक दिया जाये. इसके बाद से विभागों में हड़कंप मच गया है. विभागों के कर्मचारियों तक यूनियन के लोग नहीं पहुंच पाये है.